
बरेली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को बरेली पहुंचे । आलमपुर जाफराबाद के सैनिक मैदान में बदायूं और आंवला लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में पीएम ने जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान पीएम ने परिवारवाद को लेकर सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा ।
पीएम मोदी ने कहा कि मातृशक्ति बच्चों के लिए सोना चांदी,घरवार बना रहे हैं । इस पर कांग्रेस सपा की नजर पड़ गई है । यह मंगलसूत्र छीनने की बात करते हैं । कोई मां बहन मंगलसूत्र छीनने देंगे क्या । इनकी नियत ठीक नहीं है।पीएम ने कहा कि कांग्रेस के इरादों पर सपा के शहजादे ने चुप्पी साध रखी है ।
पीएम मोदी ने कहा कि आपकी मृत्यु के बाद आपकी संपत्ति आपके बच्चों को नहीं मिलेगी । ये ऐसा टैक्स लगाएंगे कि आपकी संपत्ति जब्त हो जायेगी । अगर अपने चार कमरे हैं तो दो कमरे कांग्रेस सपा वाले दबोच लेंगे । दस बीघा जमीन में पांच बीघा दबोच लेंगे ।
पीएम मोदी ने कहा कि एक नया नारा अब चल रहा है । जो हम सबके लिए चिंता का विषय है । कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी । कांग्रेस चाहती है कि आपकी संपत्ति का एक्सरे निकला जाए । सोना, गाड़ी-घर सबका सर्वे किया जाए । कांग्रेस आपकी संपत्ति का हिस्सा अपनी चहेती वोट बैंक को देना चाहती है ।
पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने राम को ही नहीं श्याम को भी नहीं छोड़ा।भगवान श्रीकृष्ण की द्वारिका पानी के नीचे है,डूब गई है, मैं पानी के नीचे गया पत्थरों को छूकर आशीर्वाद लिया । हैरान हूं कि सपा के लोग खुद को यदुवंशी कहते हैं वो भी श्री कृष्ण की बेइज्जती करने वालों की आरती उतार रहे हैं ।
पीएम मोदी ने कहा कि दस साल पहले सपा और कांग्रेस वाले कहते थे कि ये भाजपा वाले बड़ी बड़ी बातें करते हैं । राम मंदिर के नाम पर चिढ़ाते थे,गाली देते थे । आपके आशीर्वाद से रामलला का मंदिर बनवाया । तारीख और टाइम भी बताया और निमंत्रण भी दिया । इतना बड़ा अवसर फिर भी उनका अहंकार इतना था कि सपा और कांग्रेस दोनों को राम मंदिर का निमंत्रण घर जाकर दिया था, उसे ठुकरा दिया था । अगर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण को स्वीकार किया तो उनका वोट बैंक नाराज हो जाएगा ।
पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन किसी भी हद तक जा सकता है । कांग्रेस का खतरनाक पंजा आपका हक छीनने वाला है । ओबीसी,एससी के आरक्षण का एक हिस्सा कांग्रेस के एक खास वोट बैंक को दिया जाएगा । यह जानकारी सपा को है । लेकिन उन्होंने चुप्पी साध रखी है ।
पीएम मोदी ने कहा कि योगी जी और उनकी टीम मेहनत कर रही है । इससे यूपी की पहचान नए अवसरों से हो रही है । यहां नैनो यूरिया की बड़ी फैक्टरी है। कई और फैक्टरी लग रही है । पहले आपका पैसा माफिया लूट लेते थे,लेकिन अब पीएम किसान सम्मान निधि से 600 करोड़ मिल चुके हैं । यह तब होता है जब विकास सर्वोपरि पर होता है ।
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले पांच साल नारी शक्ति का जीवन और शक्तिशाली होगा । इसरो तक विस्तार देखेंगे । तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनते देखेंगे । यह मोदी की गारंटी है ।
पीएम मोदी ने कहा कि यह भाजपा ही है,जिसने घर, नल, जल, शौचालय, गैस कनेक्शन दिया है । मुफ्त राशन दिया ताकि कोई भूखा न सोए । मुफ्त इलाज इसलिए शुरू किया ताकि किसी को बीमारी ना छिपानी पड़े । अब बुजुर्गों को भी मुफ्त इलाज की गारंटी दी है ।
पीएम मोदी ने कहा कि जितनी मजबूत नींव उतना मजबूत घर । इसी सोच के साथ भाजपा विकसित भारत के लिए गरीब, किसान, युवा और नारी शक्ति को सशक्त कर रही है ।