
बिन्दकी/फतेहपुर । लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी बूथ मैनेजमेंट पर खास जोर दे रही है । आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी फतेहपुर के बिन्दकी विधानसभा में बूथ अध्यक्ष आयोजित सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को बूथ जीतो,चुनाव जीतो का मूल मंत्र दिया गया ।
बिन्दकी स्थित रिसोर्ट में आयोजित सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने शिरकत की ।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि एक समय ऐसा था जब भाजपा के पास दो सीट थी और हमारे विरोधी हमारा मजाक उड़ाते थे लेकिन पूज्यनीय अटल जी का विश्वास था कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा । अटल जी का विश्वास सच साबित हुआ और अंधेरा छटा, सूरज उगा और कमल खिला । जब अटल जी प्रधानमंत्री बने तो विरोधियों ने कहा कि सांप्रदायिक है । मैं आप सबसे पूछना चाहता हूं कि क्या भारत माता की जय बोलना सांप्रयायिकता है वंदे भारत बोलना सांप्रयायिकता है । अपने को हिंदू कहना सांप्रयायिकता है जय श्री राम बोलना सांप्रयायिकता है और धारा 370 हटाना सांप्रयायिकता है तो हां हम सांप्रदायिक हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक स्वर्णकाल रचा जा रहा है और गांव,गरीब,किसान की खुशहाली तथा मां–बहन, बेटियों की सुरक्षा के साथ प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ रहा है ।
श्री मौर्य ने कहा कि बूथ अध्यक्ष और सेक्टर प्रभारी का काम ऐसे लोगों को बेनकाब करना है । जो भगवान श्री राम को नकारते हैं । हिंदुत्व को गाली देते हैं । उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 की जीत आपकी बदौलत हुई है और 2024 की जीत भी आपकी बदौलत ही होगी । उन्होंने ने कहा कि वे सभी बूथ अध्यक्षों को जानते हैं । जातिवाद हो, या क्षेत्रवाद हो, व्यक्तिवाद हो, याद परिवारवाद हो,वंशवाद हो, या गोत्रवाद इन सबको नकारकर राष्ट्रवाद और भारत माता की जय के सम्मान के साथ उन्होंने बूथ अध्यक्षों को नमन करते हुए सभी से कमल खिलेगा– कमल खिलेगा का नारा लगवाया ।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने अपने उद्बोधन में बूथ अध्यक्षों और भाजपा कार्यकर्ताओं के अंदर नया जोश नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार किया । भारत माता की जय के साथ गगन भेदी नारों के बीच उन्होंने कहा कि जो कभी अयोध्या नहीं जाते थे वह अयोध्या भी जाने लगे । जो कभी कुंभ नहाने नहीं जाते थे वह कुंभ नहाने जाने लगे । इससे यह साबित हो गया कि भाजपा की विचारधारा की विजय हुई और वह विजय आप सबके परिश्रम का परिणाम है । आप सब लोग कड़ी मेहनत करें साइकिल पंचर हो जाएगी हाथी का अता पता नहीं चलेगा, हाथ उखड़ जाएगा ।
उन्होंने नारा दिया 100 में 80 हमारा है बाकी में बटवारा है और बंटवारे में भी हिस्सा हमारा है । उन्होंने भाजपा को विजय दिलाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से उनकी शक्ति का एहसास करते हुए हाथ उठाकर के हामी भरवाई कि वह आने वाले 20 मई को लोकसभा चुनाव में भाजपा को विजई श्री दिलाएंगे । उन्होंने कहा कि सारे विपक्षी एक हो जाएं तो भी भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा और खिल कर रहेगा ।
इस मौके पर साध्वी निरंजन ज्योति (सांसद फतेहपुर /लोकसभा प्रत्याशी) राजेंद्र पटेल (विधायक जहानाबाद), कृष्णा पासवान (विधायक खागा),जय कुमार सिंह जैकी (विधायक बिंदकी) राजेंद्र चौहान (जिला प्रभारी), दिनेश बाजपेई लोकसभा संयोजक, भूपेंद्र त्रिपाठी (विधानसभा प्रभारी),बलराम चौहान (विधानसभा संयोजक), जितेन्द्र सिंह गौतम (विधानसभा सह संयोजक) रमन जीत सिंह (प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख, मलवा) ,मधुराज विश्वकर्मा (जिलाध्यक्ष भाजयुमो),अजीत कुमार सैनी (मीडिया प्रमुख,विधानसभा बिंदकी), अतुल द्विवेदी (मण्डल अध्यक्ष बिंदकी), शिवाकांत तिवारी (मंडल महामंत्री),अंशुमान सिंह चौहान, अभिषेक त्रिवेदी (प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख तेलियानी) ,सचेंद्र सिंह चौहान (विस्तारक बिंदकी), अर्चना त्रिपाठी (जिला उपाध्यक्ष) रंजना उपाध्याय (जिला प्रभारी), मयंक चौहान,सतेंद्र सिंह राजावत, रिंकू परिहार सहित सभी बूथ अध्यक्ष, और सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।