
फतेहपुर । “मतदान को बनाओ अपना धर्म,क्योंकि चुनाव है लोकतंत्र का पर्व” इस भाव से कि फतेहपुर का कोई भी नागरिक वोट से न छूटे स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी. इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सुंदर सिंह इंटर कालेज जयराम नगर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । अभियान के तहत विद्यालय में डॉ० अनुराग द्वारा बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को 20 मई को मतदान हेतु जागरूक किया गया एवं सभी नागरिकों, वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को मतदान स्थल तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया तथा सिविजिल एप व फतेहपुर का लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दो बार नाम दर्ज होने के बारे में भी जानकारी दी ।
डॉ० अनुराग द्वारा सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई गई ततपश्चात बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली जयराम नगर से पीएसी मोड़ तक निकाली गई । रैली में सभी बच्चे “पहले मतदान फिर जलपान” व “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” के नारे लगाते हुए चल रहे थे ।
ततपश्चात आज ही स्वीप आइकॉन द्वारा जिला उद्योग व्यापार मण्डल (पंजीकृत) के सभी सदस्यों व व्यापारियों के मध्य प्रदेश अध्यक्ष रविप्रकाश दुबे जी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । अभियान के तहत नगर कार्यालय में डॉ० अनुराग द्वारा सभी व्यापारियों को 20 मई को मतदान हेतु जागरूक किया गया ।
डॉ० अनुराग द्वारा सभी व्यापारियों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई ।
इस अवसर पर अर्चना सिंह जिला गाइड कैप्टेन,अजीत सिंह जिला सचिव रेडक्रास सोसाइटी, प्रधानाचार्य मृत्युंजय पांडेय,आनंद पटेल, आरबी सिंह, रेनू,पूजा मिश्रा व प्रकाश सिंह अध्यक्ष वितरक संघ, फरहत अली सिद्दीकी अध्यक्ष प्राइवेट बस एसोसिएशन, नगर अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता,नगर महामंत्री वरिंदर सिंह,मुन्ना सिंह,नगर कोषाध्यक्ष सुनील अवस्थी ,नगर उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता,राजकुमार जिला संगठन मंत्री,सुरेश श्रीवास्तव सहित तमाम व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे ।