
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसौल हाइवे किनारे मिष्ठान भंडार की दुकान में बुधवार की रात अचानक आग लग गई । आग की लपटें देख स्थानीय लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए । आग लगने से दुकान में रखे गैस सिलेंडर आग की चपेट में आकर फट गए, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेकर आसपास की दर्जनों दुकानों को चपेट में ले लिया । सिलेंडर की आवाज से पूरा इलाके अफरा तफरी मच गई । ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम को दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने करीब 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया । लेकिन तब तक दुकानों में रखा सामान जल कर राख हो गया ।
जानकारी के मुताबिक महाराजपुर क्षेत्र के सरसौल स्थित विनोद साहू की साहू मिष्ठान भंडार की दुकान है । बुधवार की रात करीब 10:30 बजे अचानक दुकान में आग गई । जहां दुकान में रखे सिलेंडर आग की चपेट में आ गए । जिसके ब्लास्ट होते ही अफरा तफरी मच गई । ब्लास्ट के बाद आग ने करीब एक दर्जन दुकानों को चपेट में ले लिया । जिसमें टिल्लू गुप्ता,बंटी शुक्ला,राजकुमार, राजेंद्र,राज किशोर,छोटू,किरन,राजू, रमाकांत, नरेंद्र, साहब लाल की दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया ।
ग्रामीणों ने कंट्रोल रूम पर घटना की जानकारी देने के साथ आग बुझाने के प्रयास शुरू किए । वहीं, इस सम्बंध में सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना मिली । जिस पर तत्काल दमकल की 5 यूनिट गाड़ियां मौके पर पहुंची तथा फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया ।