
फतेहपुर । नवीन नामांकन व मतदाता जागरूकता हेतु रैली ग्राम सभा बीकमपुर के प्राथमिक विद्यालय बीकमपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी मलवा डॉ० विनोद कुमार के नेतृत्व मे,एआरपी डॉo सुनील कुमार तिवारी के द्वारा बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ निकाली गयी । रैली में गांव के प्रत्येक अभिभावकों से 6 वर्ष के बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालय में कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया गया एवं आगामी 20 मई क़ो लोकसभा चुनाव मे अधिकतम मतदान करने हेतु अनुरोध किया गया । गांव के वरिष्ठ नागरिकों व नवयुवकों ने भी रैली की सराहना करते हुए प्रतिभाग किया एवं ग्राम प्रधान राम शंकर तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय प्रजापति के साथ ही गांव के प्रत्येक नागरिकों से वोट डालने के लिए एकेडमिक रिसोर्सपरसन डॉ० सुनील कुमार तिवारी,प्रधानाध्यापिका अंजू मिश्रा , सहायक शिक्षिक देवेंद्र कुमार,प्रीती वर्मा, रंजना देवी और बच्चों द्वारा अव्हाहन किया गया । डॉ0 सुनील कुमार तिवारी द्वारा गांव भ्रमण के दौरान अभिभावकों क़ो सरकारी योजनाओं क़ो समझाते हुए सरकारी स्कूलों मे बच्चो क़ो प्रवेश कराने हेतु प्रेरित किया गया ।