
– क़त्ल के तुरंत बाद लड़की के फोन से इंटरनेट बैंकिंग के जरिये 30 लाख की नकदी ट्रांसफर करके बंदरबाँट की तो शक में पुलिस ने पकड़ा
हरियाणा : फरीदाबाद में BF ने 30 लाख के लालच में अपने साथी संग मिलकर अपनी लखपति GF को मौत के घाट उतार दिया । 31 साल के दीपक का 24 वर्ष की युवती रेनू से अफेयर था । कुछ दिन पहले दोनों ने शादी की योजना बनाई थी । लड़की रेनू ने अपने BF को बता दिया था की उसके खाते में पिता जी ने 30 लाख ₹ डलवा रखे है । यही से BF को लालच आया..दोस्त कृश्न कुमार को मर्डर के लिए राज़ी किया । घुमाने के नाम पर ले जाकर रेनू को गला दबाकर मार डाला……. लाश यमुना में फेंक दी । अब दोनों क़ातिल अरेस्ट है ।
कैसे खुला राज़…
मर्डर के तुरंत बाद दीपक ने लड़की के फोन से इंटरनेट बैंकिंग के जरिये 30 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे । चूंकि वह पासवर्ड जानता था।इसी खुलासे के बाद पुलिस को शक हुआ.. पूछताछ की गई तो राज़ खुल गया ।