
कानपुर । कानपुर के इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के विद्वान कर अधिवक्ताओं एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट का 22 सदस्य प्रतिनिधिमंडल चेयरमैन प्रदीप कुमार द्विवेदी एडवोकेट की अगुवाई में कजाकिस्तान की राजधानी शहर अल्माटी में पांच दिवसीय बैठक संपन्न हुई ।
कॉन्फ्रेंस (अंतर्राष्ट्रीय रेजिडेंशियल रिफ्रेशर कोर्स) में शामिल हुआ और वहां प्रमुख रूप से आयकर के रिफंड व कर छूट एवं जीएसटी के आईटीसी के प्रावधानों के बारे में देश-विदेश की कर प्रणाली के बारे में विशेष रूप एवं विदेश के कर सलाहकारों से भी चर्चा की गई । जिससे देश-विदेश के लोग भी लाभान्वित हुए ।
विद्वान कर अधिवक्ताओं एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट का यह अध्ययन दल प्रतिनिधिमंडल 27 अप्रैल को वापस भारत लौट आया ।
इस मौके पर एचडी अग्रवाल चेयरमैन एक्शन कमेटी,एससी कनौजिया चेयरमैन जीएसटी प्रकोष्ठ, बसंत लाल गुप्ता चेयरमैन इनकम टैक्स प्रकोष्ठ,शिवकुमार गुप्ता,विनय कुमार मिश्रा,योगेंद्र देव त्रिपाठी,अशोक कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता,राजू कश्यप सहित सदस्यों में ओपी निगम,रवींद्र नाथ शुक्ला,हरी किशन गुप्ता,आलोक श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव, मनीष भदौरिया, अमित गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।