
बिन्दकी । अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद कल्याण सहायता समिति के प्रबंधक जितेंद्र मिश्रा अष्टावक्र ने दिव्यांगों को लोकसभा,विधानसभा, जिला पंचायत,क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत चुनाव में आरक्षण की मांग की है महंगाई को देखते हुए दिव्यांगों की पेंशन राशि ₹5000 की जाने की भी मांग की है ।
उन्होंने दिव्यांगों के छात्र-छात्राओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिए जाने,रेल यात्रा में दिव्यांगों के साथ एक व्यक्ति का टिकट फ्री दिए जाने व सभी दिव्यांगों के राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे के बनाए जाने दिव्यांगों के सरकारी कर्ज माफ किए जाने दिव्यांगों को सरकारी आवास,पानी एवं विद्युत व्यवस्था की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग की है ।
अष्ट्रावक्र ने प्रेस वार्ता मे कहा है कि पूर्वी बाजार नई बस्ती तहसील के पीछे के रहने वाले सभी मतदाता अगर रोडवेज बस स्टॉप बिदकी के अंदर से 20 फुट का रास्ता नहीं दिया गया तो मतदान का पूर्णतया बहिष्कार करेंगे ।