
फतेहपुर । सडक सुरक्षा कार्यक्रम का आज सडक सुरक्षा पखवाडा के अंतिम दिन आयोजित किया गया ।
यह जानकारी देते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित करने के सम्बन्ध में है । जिसके आदेशानुसार सड़क दुर्घटनाओं एवं दुर्घटनाओं में बढ़ती हुई मृतकों की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से जन सामान्य को यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करके एवं इनके पालन के प्रति संवेदनशील बनाकर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने के दृष्टिगत सतस्त स्टेक होल्डर विभागों के सहयोग से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है । जिसके क्रम में आज सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अन्तिम दिवस आज कार्यक्रम में परिवहन निगम और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के सहयोग से सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम का आयोजन,उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बस स्टैण्ड,फतेहपुर में किया गया । जिसमें बालको/परिचालकों एवं यात्रीगणों की जागरुकता किया गया तथा परिवहन निगम के चालकों हेतु बस स्टेशन पर ही हेल्थ कैंप,बालकों/परि चालकों की सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र जाँच परीक्षण किया गया तथा परिवहन निगम के बस चालकों/परिचालकों को स्वास्थ्य जांच कार्ड परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम द्वारा मुद्रण कराकर उपलब्ध कराये गये। नेत्र विशेषज्ञ देवेन्द्र निगम व उनकी टीम द्वारा चालकों/परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया ।
इस कार्यक्रम में यात्रीकर अधिकारी सुरेन्द्र सिंह तथा समस्त प्रवर्तन स्टाफ परिवहन विभाग फतेहपुर, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम फतेहपुर की तरफ से ए०आर०एम० विपिन अग्रवाल एवं डिपो प्रबन्धक,पुष्पांजलि आदि उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में सड़क सुख्क्षा संबंधित पम्पलेट बांटे गये तथा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के 30 बस चालकों/ परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया और साथ-साथ ही बिना हेल्मेट, सीट बेल्ट,बिना नम्बर प्लेट के वाहनों के विरूद्ध 51 वाहनों का चालान की कार्यवाही की गयी ।