
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया है कि गांधी परिवार जिस सीट से चुनाव हारता है, उस सीट को छोड़ देता है ।
#WATCH | Begusarai, Bihar: On Congress leader Rahul Gandhi's candidature from Raebareli Lok Sabha seat, Union Minister Giriraj Singh says, "The Gandhi family never goes back to the seat from where it loses. Rahul Gandhi lost Amethi and he left it. This time if he loses Raebareli… pic.twitter.com/UDvCdiOP3U
— ANI (@ANI) May 3, 2024
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”गांधी परिवार जहां से चुनाव हारता है, वहां दोबारा नहीं जाता । जैसे राहुल गांधी अमेठी से हार गए तो अमेठी छोड़ गए । इस बार राहुल गांधी रायबरेली से भी हार जाएंगे तो रायबरेली भी छोड़ देंगे ।”
समाचार एजेंसी एएनआई से बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ”राहुल गांधी वायनाड से चुनाव हार रहे हैं । इसलिए वो रायबरेली से चुनाव लड़ने जा रहे हैं ।”
”पहले उन्होंने (राहुल गांधी) ने अमेठी से हार मानी और वो सीट छोड़कर भागे । अब वायनाड को छोड़कर भाग रहे हैं । अमेठी सीट जो इनके परिवार की सीट मानी जाती थी, वहां से कोई चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है ।”
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ”पंजाब से केएल शर्मा को लाया गया है । कोई कार्यकर्ता भी वहां से चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है. वायनाड से भागने के बाद राहुल गांधी को रायबरेली से भी भागना पड़ेगा ।”
#WATCH | On Congress MP Rahul Gandhi's candidature from Raebareli, BJP national secretary Manjinder Singh Sirsa says, "Rahul Gandhi is losing from Wayanad and this is why is going to to contest from Raebareli. Earlier, he accepted defeat from Amethi, now he is running away from… pic.twitter.com/WXESouNqce
— ANI (@ANI) May 3, 2024
राहुल गांधी 2004 से 2019 तक अमेठी से सांसद रहे हैं । 2019 में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को अमेठी सीट से हराया था ।
लेकिन इस बार कांग्रेस ने राहुल गांधी की बजाय केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है । बीजेपी के टिकट पर स्मृति इरानी अमेठी से चुनाव लड़ रही हैं ।
राहुल गांधी पहली बार रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे । सोनिया गांधी 2004 से 2024 तक रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद रही हैं ।