
कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे । अमेठी से कांग्रेस पार्टी ने किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है ।
यह पहला मौका है, जब राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे ।
राहुल गांधी तीन बार अमेठी से सांसद रहे हैं । 2019 में राहुल गांधी को अमेठी में हार का सामना करना पड़ा था ।
राहुल गांधी 2019 में केरल की वायनाड सीट से लोकसभा पहुंचे थे । राहुल गांधी इस बार भी वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं ।
1999 के बाद यह पहला मौका है, जब गांधी परिवार का कोई सदस्य अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहा है ।
केएल शर्मा रायबरेली में सोनिया गांधी के संसदीय प्रतिनिधि रहे हैं ।
'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए श्री @RahulGandhi को उत्तर प्रदेश के रायबरेली से और श्री किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया गया है। pic.twitter.com/AyFIxI62XH
— Congress (@INCIndia) May 3, 2024
कांग्रेस के लिस्ट जारी करने से पहले माना जा रहा था कि प्रियंका गांधी अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं । मगर कांग्रेस की लिस्ट में प्रियंका का नाम नहीं है ।
बीजेपी ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है । वहीं अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी चुनाव लड़ रही हैं ।
अमेठी और रायबरेली में आज नामांकन भरने की आखिरी तारीख है । इन दोनों सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा ।