
मुंबई : राजस्व खुफिया निदेशालय ने दुबई से मुंबई एयरपोर्ट पहुँची अफगानिस्तान की महिला राजनयिक जाकिया वरदाक को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा है । महिला राजनयिक के पास से 25 किलो सोना बरामद हुआ है । तस्करी किए जा रहे सोने की कीमत 18.6 करोड़ रुपये आंकी गई है । डीआरआई के अधिकारियों को अफगानिस्तान की राजनयिक के मुंबई पहुंचने से पहले ही सोने की तस्करी की खुफिया जानकारी मिल गई थी । ऐसे में डीआरआई ने अपने कई अधिकारियों को मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात कर दिया । जैसे ही महिला राजनयिक मुंबई एयरपोर्ट पर उतरकर एयरपोर्ट से बाहर निकल रहीं थी । तभी डीआरआई के अधिकारियों ने महिला राजनयिक और उनके बेटे को रोका । डीआरआई अधिकारियों ने राजनयिक से पूछा कि क्या उनके पास कोई ऐसा सामान तो नहीं है, जिस पर कस्टम ड्यूटी लगती हो ? तो राजनयिक ने ऐसा कोई भी सामान अपने पास होने से इनकार कर दिया । मगर चेकिंग में यह सोना मिला । महिला राजनयिक जाकिया वरदाक को गिरफ्तार नहीं किया गया है ।