
घर से नाराज़ होकर निकली लड़की को दरिंदो ने हवस का शिकार बनाया..
निर्वस्त्र हालत में गांव की महिलाओ ने की मदद..
एक दरिंदे की टांग में समाई पुलिस की गोली..
UP : गोरखपुर में घर से नाराज़ होकर निकली लड़की को मदद के नाम पर कुछ दरिंदो ने हवस का शिकार बनाया । लड़की बेहोश हुई तो उसे गांव के बाहर छोड़कर भाग निकले । निर्वस्त्र लड़की ने गांव में पहुँचकर मदद की गुहार लगाई तब उसे कपडे पहनाकर परिवार को सूचना दी गई । इस मामले में ताहिर नाम के एक दरिंदे को पुलिस ने टांग में गोली मारकर अरेस्ट किया है । उसके दोस्तों की पहचान की जा रही है ।
#Gorakhpur