
– भीड़ ने चालक को पीटा,ट्रक को किया आग के हवाले
– जाम हटवाने में पुलिस को छूटा पसीना,मौके पर आया थाना औंग, बकेवर व मलवां का पुलिस बल
फतेहपुर । थाना कल्याणपुर के कस्बा चौडगरा में रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर बीते दिन देर शाम एक कारोबारी युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी । देर शाम युवक अपनी दुकान से अपने घर वापिस जा रहा था तो पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया । जिससे युवक बाइक समेत फंसकर लगभग 250 मीटर तक घिसटता चला गया । जब तक राहगीर ने ट्रक को रुकवा पाते तब तक युवक की मौत हो चुकी थी ।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिसनामाऊ मजरे अल्लीपुर निवासी सत्यम सिंह पुत्र रामबरन सिंह ने अल्लीपुर मोड़ पर मौरंग सीमेंट की दुकान खोल रखी थी,दुकान से ही सत्यम घर जा रहा था । ट्रक के रूकते ही भीड़ ने ट्रक चालक को पीट-पीटकर घायल कर दिया और ट्रक में आग लगाकर सड़क जाम कर दी । घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जैसे तैसे आग बुझाई और जाम खुलवाने के प्रयास किया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक को कब्जे में लेते ही ग्रामीण उत्तेजित हो उठे और पुलिस से भिड़ने का प्रयास किया । बवाल बढ़ता देख औंग,बकेवर व मलवा थाने का पुलिस बल भी मौके पर पहुँचा । वही बवाल व जाम को देखते हुए बकेवर पुलिस बल द्वारा भारी वाहनों को बैठका से औंग की ओर डायवर्ट किया गया । मृतक सत्यम की पिछले साल दिसम्बर माह में शादी हुई थी और एक साल पूर्व ही उसके बड़े भाई की मौत भी अल्लीपुर के समीप एक सड़क हादसे में हुई थी । पत्नी शिवानी देवी व माँ उर्मिला का रो-रो कर बुरा हाल है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज ने बताया कि उत्तेजित भीड़ की मार से घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहीं बाइक सवार मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।