
फतेहपुर 08 मई । विषाक्त चरी से प्रभावित पशुओं की चिकित्सा हेतु सभी ब्लाकों में पशुचिकित्साधिकारियो की रैपिड एक्शन गठित की गई है ।
यह जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी फतेहपुर डॉ0 नवल किशोर ने बतायाकि लू (Heat Wave) से बचाव/आकस्मिक स्थिति हेतु पशुपालन विभाग द्वारा जनपद स्तर पर पशु चिकित्साधिकारियों की रैपिड ऐक्सन टीम एवं 13 विकास खण्ड स्तरीय टीमें बनायी गयी हैं ।
उक्त टीमों के अतिरिक्त पशुचिकित्सालयों पर पदस्थ वेटेनरी फार्मासिस्ट ,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं पशुधन प्रसार अधिकारी उक्त रैपिड ऐक्सन टीम को किसी भी घटना की सूचना प्राप्त होते ही अविलम्ब घटना स्थल पर पहुंचकर पशुओं की जीवन रक्षा करेंगे ।
लू (Heat Wave) के दौरान प्रबन्धन के क्रम में गोष्ठियों के माध्यम से पशुपालकों को चरी विषाक्ता से अपने पशुओं को बचाने के लिए वर्षा पूर्व चारी के खेतों में न ले जाने एवं चरी वाले खेत को नियमित सिचाई हेतु जागरूक किया जा रहा है । यदि चरी विषाक्ता की दशा में प्रभावित पशुओं की चिकित्सा हेतु आवश्यक सोडियम थायों सल्फेट समस्त पशु चिकित्सालयों पर उपलब्ध करा दी गयी है । पशुपालक कृषकों को हीट वेव की स्थिति में पशुओं की सुरक्षा हेतु जागरूक करने हेतु ग्राम स्तर पर एवं क्षेत्रीय स्टाफ एवं गौपालकों को निर्देशित किया गया है ।
जनपद स्तर पर लू (Heat Wave)/अग्निकांड/चरी विषाक्त्ता जैसी विषम परिस्थितियों पर नियंत्रण एवं सूचना हेतु पशु चिकित्सालय सदर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके प्रभारी डॉ० महेन्द्र कुमार,उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर है ।
जिनका मों० नं० 9415721235 है ।