
फतेहपुर । फतेहपुर लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के जहानाबाद कार्यालय का नव नियुक्त सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने बडी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं व जिले के पदाधिकारियों की मौजूदगी मे फीता काट कर शुभारम्भ किया ।
कार्यालय शुभारंभ के बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री पाल ने भाजपा को जुमले वाली पार्टी बताते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि इस बार देश के नौजवान इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि अबकी बार पीडिए सरकार । भाजपा सरकार को आगे हाथों लेते हुए कहा कि अब देश का नौजवान,किसान,मजदूर, छात्र भाजपा के झांसे में आने वाला नहीं है । हिन्दू मुस्लिम मे समाज को बांटने की साजिश को अब सब लोग जान चुके हैं ।
उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में फतेहपुर लोकसभा से सांसद साध्वी निरंजन ज्योति यहाँ के विकास करने में नकारा साबित हुई है । यही वजह है कि फतेहपुर के लोग इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में खड़े है । सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल की भारी मतों से जीत पक्की है ।
इस मौके पर प्रत्याशी नरेश उत्तम ने कहा कि अब की बार पीडिए सरकार ।
कार्यालय उद्घाटन के मौके पर हजारों की संख्या में सपा व सहयोगी दल कांग्रेस के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे ।