
फतेहपुर /बिन्दकी : बीते दिन सीतापुर में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस के नेता हाथों में झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए कोतवाली परिसर पहुंचे और कहा कि या तो उनकी नेता प्रियंका गांधी को रिहा किया जाए या उन्हें भी जेल में डाला जाए हालांकि काफी देर रुकने के बाद पुलिस ने उन्हें वापस जाने दिया ।
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के 2 दिन पहले सीतापुर में रोककर की गई गिरफ्तारी और अभी तक रिहाई न करने को लेकर कांग्रेसियों में जमकर नाराजगी का माहौल है । इसी के चलते कांग्रेस पार्टी के हाईकमान के अलावा प्रदेश सचिव अभिमन्यु सिंह के निर्देशन पर कांग्रेस पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव तथा नगर पालिका परिषद के सभासद सोएब रहमान कुरेशी कांग्रेसी नेता पंकज सिंह तथा अंकित कुमार सहित कई कांग्रेसी हाथों में पार्टी का झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए कोतवाली परिसर पहुंचा और वहां पर मौजूद कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडेय से कहा कि उनकी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को भाजपा सरकार के इशारे पर अनावश्यक गिरफ्तार किया गया है ।अभी तक उनकी रिहाई नहीं की गई । प्रियंका गांधी को रिहा किया जाए या फिर हम सभी को भी जेल में डाला जाए । काफी देर तक कांग्रेस पार्टी के लोग कांग्रेश जिंदाबाद प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे ।
इस मामले में कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग काफी देर तक रुके रहे । इसके बाद उन्हें जाने दिया गया ।