
– मौत के साये पर हो रहे टीकाकरण के स्थान की समस्या को त्वरित रूप से किया गया निस्तारण ।
– बिजली के तार पर लटकता हुआ टूटा हुआ पेड़ काट कर हटाया गया ।
संवाददाता : अमित कुमार ‘देव’
फतेहपुर /बिन्दकी : बिन्दकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विगत कई माह से लगातार कोरोना टीकाकरण अभियान जोरों के साथ मौत के साए के नीचे हो रहा था । आपको बताते चलें कि विगत दिनों तेज बरसात व आंधी के चलते एक पेड़ टूटकर बिजली के खम्भों पर बंधे तार के सहारे कई दिनों से लटका हुआ था । जिसके नीचे प्रतिदिन सैंकड़ों की तादाद में लोग टीकाकरण कराने के लिए लम्बी लम्बी कतारें भोर पहर से टीकाकरण कराने के लिए लग जाती थीं लेकिन कब कौन सा हादसा हो जाये ऐसे हादसों पर पहले से अंकुश तो लगाया जा सकता था लेकिन जिम्मेदारों की आंखों पर काली पट्टी इस तरह से अपना गलबा धारण किये हुए थी कि उन्हें कुछ दिखाई ही नहीं पड़ा या फिर यूँ कहें कि अस्पताल प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर कर रहे थे लेकिन सवाल यह भी उठता है । सभी लोग आते जाते वहाँ से गुजरते रहे चाहे वह मीडिया कर्मी हो या फिर जिम्मेदार लोग किसी की नजर नहीं पड़ी । क्योंकि शायद इससे उनको कुछ हासिल न हो पाता । लेकिन तभी ऐसी विकट समस्या पर हिन्दी दैनिक सिग्मा न्यूज़ ,हिन्दी दैनिक दिशेरा टाइम्स, हिंदी दैनिक देश की रोशनी, नगर संवाद जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर मानवता का परिचय देते हुए लोगों के जीवन को प्रथम प्राथमिकता देते हुए खबर प्रकाशित की ।
जिस कारण राष्ट्रीय आपदा काल के समय इस तरह की लापरवाही बिल्कुल नहीं होनी चाहिये कि किसी के जीवन को क्षति पहुँचे और जन तथा धन हानि से लोगो को हमेशा बचाया जा सके । ऐसी अनहोनी होने का इंतजार नही किया जाना चाहिए बल्कि उसका निस्तारण कर क्षेत्र में एक मानवीय संवेदना प्रकट करे ।