
संवाददाता : अमित कुमार ‘देव’
फतेहपुर/बिन्दकी : विद्युत उपखंड बिंदकी के अंतर्गत विद्युत चोरी रोकथाम एवम राजस्व वसूली के लिए दो स्थानों पर ग्राम बेहटा व कस्बा बिंदकी में अभियान चलाया गया । जिसमें 45 से अधिक 10हजार से ऊपर के बकाएदारों की लाइन काट दी गई । इस दौरान दो लोग विद्युत कि अवैध उपयोग (चोरी) करते हुए पकड़े गए जिनके खिलाफ विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
टीम में सभी उपकेंद्र के अवर अभियंता प्रमोद कुमार सिंह, दीपेश कुमार गुप्ता, गोपी चंद गुप्ता, श्याम सुंदर इत्यादि उपस्थित रहे ।
अभियान के अंतर्गत दो टीमें बनाई गई । जिसमे एक टीम का नेतृत्व अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार वर्मा ने किया एवं दूसरी टीम का नेतृत्व बिन्दकी उपखंड अधिकारी प्रशांत कुमार शुक्ला द्वारा किया गया । विद्युत विभाग द्वारा लगातार चोरी से विद्युत उपयोग करने वाले पर नकेल कसने का काम तेजी से जारी है ।
विद्युत विभाग 24 घण्टे अपनी जान जोखिम में डालकर नागरिकों को बेहतर विद्युत आपूर्ति कर रहा है । लेकिन लोगो द्वारा कही न कही एकजुटता में कमी है । जो लोग चोरी से बिजली का उपयोग करते हैं उससे ओवरलोडिंग की समस्या आ जाती है । जिससे विद्युत आपूर्ति ठप्प हो जाती है । लोगो की इस गलतियों को लोग ही नजरअंदाज कर देते हैं और अगर आपूर्ति न मिली तो विभाग को ही गलत बताने लगते हैं ।