
फतेहपुर । “लोकतंत्र का पर्व देश का गर्व” व “मेरा वोट फतेहपुर के विकास के लिए” इस भाव से कि कोई भी नागरिक वोट से न छूटे इस भाव से स्वीप के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी सी० इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा मेडिकल स्टोर्स एसोसिएशन के मध्य मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० इश्तियाक उपस्थित रहे । स्वीप आइकॉन द्वारा फतेहपुर,खागा,बिंदकी से आये सभी पदाधिकारियों से 20 मई को स्वयं के साथ अन्य सभी नागरिकों व उनके प्रतिष्ठान में आने वाले सभी ग्राहकों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए निवेदन किया । ततपश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी व स्वीप आइकॉन ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई । फिर सभी दवा व्यापारियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी व स्वीप आइकॉन के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली । रैली में सभी व्यापारी “पहले मतदान फिर जलपान” व “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” 20 मई भूल न जाना भूल न जाना कहते हुए चल रहे थे ।
साथ ही डॉ० अनुराग द्वारा पूर्व औषधि निरीक्षक रामगोपाल अग्रवाल ‘सगुन’ द्वारा रचित मतदान को प्रेरित करती पंक्तियां “बदल रही तकदीर हमारी, बदल जायेगा हिंदुस्तान, आओ हिलमिल चले केंद्र में बढ़ चढ़ कर करें मतदान” सभी के मध्य पढ़ी गईं व “स्टीकर्स लगाओ मतदाता जगाओ अभियान” के तहत सभी दवा व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान में “फतेहपुर का अभिमान 20 मई करें मतदान” के स्टीकर्स दिए गए ।
इस अवसर पर वीरेंद्र गुप्ता अध्यक्ष केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, सुनीत सिंह महामंत्री,राजेंद्र त्रिवेदी, राम प्रसाद गुप्ता, बिंदकी अध्यक्ष विनय विश्वकर्मा,चौडगरा जावेद रजा सिद्दीकी,गोपालगंज से उमाकांत, कैलाश बिहारी, बकेवर से रवींद्र त्रिपाठी, खागा से गगन अग्रवाल, फतेहपुर से धीरेंद्र सिंह,पवन कुमार गुप्ता,के के सिंह,मनोज कुमार गुप्ता, करन रस्तोगी, यतीश रायजादा, विनोद तिवारी सहित तमाम केमिस्ट उपस्थित रहे ।