
फतेहपुर । औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीपुर गांव से एक घर के बरामदे में खड़ी बाईक अज्ञात चोर उठा ले गए । औंग थाने में इस चोरी घटना पर शिकायती पत्र देकर पीड़ित राजकुमार सिंह पुत्र हिम्मत सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात वे अपनी पैशन एक्स प्रो बाईक को बरामदे में खड़ी कर दिया था । जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए । खोजबीन के बावजूद बाईक का कुछ पता नहीं लग सका है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक कान्ती सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की तहरीर के आधार पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।