
Uttar Pradesh : शादी के 32 साल बाद एक शख्स ने अपनी हमसफ़र को बेवफाई के शक मे कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके मार डाला । आगरा के कस्बा फतेहाबाद के गांव नगला गड़रिया मे 52 साल की मुन्नी देवी की हत्या की सूचना पुलिस को बेटी रेनू ने दी । बेटी रेनू ने पुलिस को बताया की उनके पिता श्रीभगवान ने ही मां को मारा है । पिता जी उन पर शक करते थे की वोह किसी से बात करती है । मायके से मुन्नी के भाई भी आ गए.. उन्होंने FIR कराई ।