
Uttar Pradesh : बिजनौर के धामपुर मे सिपाही अजित कुमार को गोली लगने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए सिपाही अजित कुमार निवासी बुलंदशहर और उसके दोस्तों जुनैद, जुबैर और कासिम को अरेस्ट कर लिया है ।
क्या था मामला…
सिपाही अजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि वो कुछ समय पहले बिजनौर जिले के धामपुर थाने में तैनात था । इस दौरान वो एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था,किसी बात पर संबंध बिगड़ने के कारण अजीत की उससे शादी नहीं हो पाई । लड़की के भाई ने अजीत के खिलाफ धामपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था । फिर भी वह उससे शादी करना चाहता था..
इस वारदात के पीछे लड़की को इम्प्रेस करना और उसके परिवार को फँसाना रहा ।