
Uttar Pradesh । बदायूं के फैजगंज बेहटा इलाके मे ताराचंद नाम के युवक के साथ अमानवीयता का मामला सामने आया है । महिला के पति ने साथियो संग मिलकर युवक को पीटा । उसे जूतों की माला पहनाई और मुंह पर कालिख लगाकर पूरे गांव में घुमाया गया । पीड़ित युवक ने आरोपियों पर पेशाब पिलाने और गंदगी खिलाने का भी आरोप लगाया । घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है । इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।
क्या था मामला…
दिल्ली से ताराचंद एक विवाहिता को भगा ले गया था.. दोनों ने कोर्ट मैरिज किया और हिमाचल प्रदेश में रह रहे थे । महिला का पति HP से दोनों को उठा लाया और संभल में बंधक बनाकर रखा गया । इसके बाद उसे सडक पर लोग पीटते हुए लाये और अमनवीयता की हदे पार कर दी गई ।
पहले जानिए क्या है पूरा मामला ?
बदायूं निवासी एक युवक करीब छह माह पहले गांव की एक महिला को अपने साथ भगा ले गया था । दोनों ने कोर्ट मैरिज की और हिमाचल प्रदेश में रहने लगे । युवक का आरोप है कि महिला के पति ने पांच मई को हिमाचल प्रदेश से उन दोनों को उठा लिया । इसके बाद उन्हें संभल में बंधक बनाकर रखा गया । छह मई को उसे बदायूं ले जाया गया । जहां ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पीटा । जूते-चप्पलों की माना पहनाई और मुंह काला करके पूरे गांव में घुमाया ।
पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई । उनमें दो लोगों का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया था । उसके बाद युवक दिल्ली चला गया था । इसके बाद वह सोमवार को फिर लौटकर आया और अपने साथ हुए बर्ताव के संबंध में पुलिस को दूसरी तहरीर दी । इसमें उसने पेशाब पिलाने और मल खिलाने का आरोप लगाते हुए छह लोगों को नामजद किया है । युवक के साथ हुई अमानवीयता का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । अब हरकत में आई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
पहले युवक ने पुलिस को दी थी ये तहरीर
युवक ने मारपीट के आरोप के साथ छह मई को तीन नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई । तहरीर में जूता पहनाकर गांव में घुमाए जाने का जिक्र नहीं किया । थाना पुलिस ने 6 मई को ही उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया था । पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शांतिभंग के अंदेशे में उनका चालान कर दिया ।
इसके बाद युवक दिल्ली चला गया । वह सोमवार सुबह ही दिल्ली से लौटा तो घटनाक्रम का वीडियो गांव में वायरल हो रहा था । इस पर उसने दोबारा पुलिस को तहरीर दी । अबकी बार तहरीर में उसने आरोपियों पर पेशाब पिलाने और मल खिलाने का आरोप लगाया था । उसके साथ जबरदस्त मारपीट की गई ।
वीडियो में बोले ग्रामीण- चौराहे पर ले जाकर मार दो गोली
वायरल वीडियो में गांव के तमाम लोग दिखाई दे रहे हैं । वह कह रहे हैं कि इसने ऐसा क्यों किया । इसे ले जाकर गांव के चौराहे पर गोली मार दो । इसके बाद गांव में ऐसे कांड ही नहीं होंगे । इसके मुंह पर मारो । इसने पूरा गांव गंदा कर दिया है । उस महिला को भी सजा सुनाओ । वीडियो में तमाम लोग युवक के साथ गालीगलौज करते भी दिखाई दे रहे हैं । वीडियो में ग्रामीणों के अलावा कई बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं । कुछ बच्चे वीडियो बना रहे हैं ।
वीडियो के आधार पर बढ़ेगी आरोपियों की संख्या
एसओ वेदपाल सिंह का कहना है कि युवक ने एफआईआर में चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी । अब उसने छह लोगों के नाम दिए हैं । हालांकि वीडियो के आधार पर मामले में और लोगों के नाम भी जुड़ेंगे । इसमें सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी । उन्होंने बताया कि पहले पीड़ित युवक ने मारपीट के आरोप में केवल चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी । इसके बाद उसने सोमवार को दूसरी तहरीर दी है । उसमें छह लोगों के नाम लिखे हैं और कुछ अन्य लोगों के नाम मौखिक रूप से बताए हैं । हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है । दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा ।