
फतेहपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को सकुशल,निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार ठा0 युगराज सिंह महाविद्यालय में मतदानकार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण दो पालियों (प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से अपराह्न 01 बजे एवं द्वितीय पाली अपराह्न 02 बजे से 05 बजे तक) संपन्न हुआ । मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया ।
मास्टर ट्रेनरो ने बताया गया कि मतदान प्रारंभ होने के पूर्व भारत निर्वाचन आयोग के नियत समय माकपोल कराने की प्रक्रिया शुरू करना है माकपोल की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कंट्रोल यूनिट को क्लीयर अवश्य किया जाय तथा वीवी पैट के ड्रॉप बॉक्स में गिरी माकपोल की पर्ची को निकालकर पीछे मोहर लगाकर काले लिफाफे में रखकर सील किया जाय ।
मास्टर ट्रेनर द्वारा वीवी पैट ,बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट को जोड़ने एवं सील करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया साथ ही चैलेंज वोट,टेंडर वोट,पीठासीन डायरी, मतदान अभिकर्ता के फार्म, मत पत्र लेखा,मतदाता रजिस्टर आदि पर भी विस्तार से चर्चा किया ।
प्रशिक्षार्थियों से ईवीएम,वीवी पैट ,बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट के परिचालन,माकपोल, मतदान प्रक्रिया आदि को भलीभांति समझाया । पीठासीन अधिकारी मतदान के दिन प्रयोग होने वाली निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर ले और सूची के अनुसार मिलन भी कर ले ।
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय पाली में 2400 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया । जिसमे प्रथम पाली में 16 एवं द्वितीय पाली में 16 कार्मिक अनुपस्थित रहे, अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश संबंधितो को दिए साथ ही कहा कि अनुपस्थित कार्मिक आगामी प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होते है तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी ।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह,जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे ।