
फतेहपुर । जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने बताया कि प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के जनपद आगमन पर सामान्य जनमानस के आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित बनाए रखने के दृष्टिगत जनपद महोबा, हमीरपुर, बांदा, झांसी एवं जालौन आदि जनपदों से उपखनिज बालू /मोरम व गिट्टी लदे हुए ट्रकों का प्रवेश जनपद सीमा में रात्रि 11:30 बजे से 17 मई 2024 की रात्रि 09:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा ।
जनपद के समस्त खनन पट्टाधारकों,भण्डारण अनुज्ञप्तिधारियों,अनुज्ञा पत्र धारकों को निर्देशित किया है कि उक्त के दृष्टिगत आज रात्रि 11:30 बजे से 17 मई 2024 की रात्रि 09:00 बजे तक खनिज की निकासी/परिवहन किसी भी दशा में न करे ।