फतेहपुर । “लोकतंत्र का पर्व,देश का गर्व” व “मेरा वोट फतेहपुर के विकास के लिए”इस भाव से कि कोई भी मतदाता मत देने से न छूटे स्वीप के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी सी. इंदुमती व स्वीप नोडल/मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना के मार्गदर्शना नुसार स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान प्लेवे इंग्लिश स्कूल शादीपुर में चलाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वीप सह नोडल/बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव उपस्थित रहे । विद्यालय की प्रधानाचार्या इरम जाफरी द्वारा मुख्य अतिथि व स्वीप आइकॉन को पुष्पगुच्छ व माँ सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया । स्वीप आइकॉन द्वारा बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को 20 मई को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए जागरूक किया गया । साथ ही फतेहपुर का दिव्यांगजनों द्वारा किए गए मतदाता जागरूकता अभियान का लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम सम्मिलित किए जाने की जानकारी दी गई ।
बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी बच्चों को मतदाता शपथ दिलाई गई । साथ ही “स्टीकर्स लगाओ मतदाता जगाओ” अभियान के तहत विद्यालय की सभी बसों में मुख्य अतिथि व स्वीप आइकॉन द्वारा स्टीकर्स लगाए गए । ततपश्चात बच्चों के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली निकाली शादीपुर चौराहे तक निकाली गई ।
स्वीप आइकॉन डॉ० अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सभी बच्चों के सहयोग से नारे लगाए जा रहे थे सभी लोग “पहले मतदान फिर जलपान” “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” कहते हुए चल रहे थे ।सभी बच्चे मतदाता जागरूकता के नारे लिखे तख्तियां लेकर चल रहे थे ।
आमंत्रण पत्र के माध्यम से लोगों के घर घर ,दुकान,चौराहे इत्यादि में उपस्थित सभी ग्रामीणों को 20 मई को मतदान हेतु निवेदन किया गया । इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य शाहिद अख्तर,अध्यापक वी के सिंह, आरिफ़, शीला श्रीवास्तव सहित प्रमुख सहयोगी सैय्यद यूनुस हुसैन उपस्थित रहे ।