
फतेहपुर । प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की विशाल जनसभा जोनिहा में होगी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश दोगुना देखने को मिल रहा है । आयोजित सभा में आने वाले समर्थकों के उचित छाये के लिए विशाल टेंट के साथ ही कुर्सियों व पेयजल की समुचित ब्यवस्था को लेकर कार्यकर्ता,जिम्मेदार वरिष्ठ नेताओं के मार्ग दर्शन में आगे बढ़ रहे हैं । जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा लगातार निरीक्षण करते हुए कोई खामी न रहे,इस पर दिशा-निर्देश दिए गए हैं । आज तैयारियों को अंतिम रूप में पूर्ण कराने को लेकर जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बिन्दुवार जरूरी सभी विषयों पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई ।
जिला प्रभारी ने बताया कि 16 मई को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ की सभा में उनकी लोक प्रियता व उनके द्वारा कानून व्यवस्था की मुरीद बड़ी संख्या में लोग उनको सुनने आयेंगे जिसको ध्यान में रखकर हमारी तैयारियां चल रही हैं ।
जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारी में लगे हैं । योगी की जनसभा के दूसरे दिन 17 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा की तैयारियों में कार्यकर्ता दिन रात जिम्मेदारियों को मनोयोग से पूर्ण कर रहे हैं । वहीं बूथ,शक्ति केंद्र के साथ ही मंडल का देवतुल्य कार्यकर्ताओ द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में प्रचार प्रसार व सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है ।