
कानपुर । घाटमपुर स्थित एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल में डीएवी एनयूपीपीएल में प्रधानाचार्या प्रियंका गौर के कुशल मार्गदर्शन में स्कूल में सीपीआर ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाया गया ।
प्रधानाचार्या ने डिप्टी जनरल मैनेजर सेफ्टी बालामुरुगन,डीएम एचआर ईशा मिश्रा,ईई सेफ्टी अरविंद कुमार व ईई सेफ्टी शरथ चंद्र टी का स्वागत किया । डिप्टी जनरल मैनेजर ने समस्त स्टाफ को सीपीआर देने की ट्रेनिंग दी ।
उन्होंने दुर्घटनावश,दिल का दौरा पड़ने पर,बेहोशी में सांस आना बंद हो जाए और दिल काम करना बंद दे जैसी स्थिति में सीपीआर के लाभ बताए । बच्चों व बड़ों में हृदय गति को दोबारा से चलाने के लिए सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया । इसके बाद समस्त स्टाफ ने क्रमशः सीपीआर प्रशिक्षण का डेमो देकर आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया । अंत में प्रधानाचार्या ने सभी को धन्यवाद देकर विदा किया ।