
"दिल्ली वालों ने बड़ी बड़ी होर्डिंग लगाई है, उनमें एक इंजन पहले से गायब है। जिनके लिए वोट मांगने आएंगे वो होर्डिंग से गायब है और जब वोट पड़ेंगे जो दिल्ली वाले आएंगे वो भी गायब हो जाएंगे।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, फतेहपुर pic.twitter.com/5hagTkycTr
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 16, 2024
"मैं ये देख रहा हूं इस बार 140 करोड़ देश की जनता इनको 140 सीटों पर सिमटा देगी। जनता को इनसे 10 साल का हिसाब किताब लेना है।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, फतेहपुर pic.twitter.com/PzRKNYvcJM
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 16, 2024
– “हाजिर हों हाजिर हों सांसद जी हाजिर हों” गाने के बोल पर झूमी भीड़
फतेहपुर । समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेश उत्तम के पक्ष मे जनसभा को सम्बोधित करने आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि चार चरणों मे भाजपा पूरी तरह चारो खाने चित्त हो गई हैं । देश की 140 करोड़ जनता भाजपा को 140 सीटें भी नहीं जीतने देगी । 140 सीटों के लिए भी जनता इन्हें तरसा देगी । पेपर लीक और पेपर रद्द होने से प्रदेश के करोड़ों नौजवान मतदाता भाजपा सरकार से नाराज हैं । भाजपा सरकार ने जानबूझ कर पेपर लीक कराए हैं । ताकि नैजवानो को नौकरी न मिल सके। प्रदेश की ऐसी कोई लोकसभा क्षेत्र नहीं हैं ।जहां का ढाई से तीन लाख मतदाता इनसे नाराज न हो । यह सभी मतदाता इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान कर रहा हैं । उन्होंने कहा की जिस प्रकार भाजपा सरकार ने उद्योग पतियों का कर्जा माफ़ किया हैं । उसी प्रकार इंडिया गठबंधन सरकार बनते ही देश के गरीबों और किसानों का सारा कर्जा माफ़ किया जायेगा । फ़ौज की पूरी नौकरी को भी आधी अधूरी कर दिया हैं । सरकार बनते ही अग्निवीर योजना पूरी तरह से समाप्त की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि पौष्टीक आटा के साथ साथ लोगों को डाटा भी फ्री दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि भाजपा के हर वादे झूठे निकलते हैं । भाजपा सरकार केवल समाजवादियों की नक़ल करती हैं ।
"चार चरणों का चुनाव आपने देख लिया होगा, इसलिए आपने देखा होगा भाजपा के बड़े बड़े नेताओं की भाषा और भाषण बदल गए हैं।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, फतेहपुर pic.twitter.com/IuThZGugDC
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 16, 2024
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले का जो खटारा इंजन दो बार से जीत रहा हैं उसे हटाना हैं ऐसे सांसद ने 10 साल मे जनपद को पीछे कर दिया हैं । सम्बोधन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिले की सांसद के खिलाफ एक गाना “झूठे निकले सांसद के वादे अब जनता से फिरते भागे भागे” बजवाया । जिसकी धुन पर लोग खूब झझूमें ।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने फतेहपुर लोकसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री नरेश उत्तम पटेल जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में जनता से वोट अपील की।
संविधान को बचाना है,
INDIA की सरकार बनाना है। pic.twitter.com/O2mkXm0OJA— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 16, 2024
इस मौके पर अशोक पटेल, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव, सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, हुसैनगंज विधायक उषा मौर्या, अरुणेश पाण्डेय, जनपद फतेहपुर पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष जगदीश सिंह ज़ालिम, नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, नगर पंचायत अध्यक्ष जहानाबाद आबिद हसन,विपिन यादव, हाजी रजा, महेन्द्र बहादुर बच्चा समेत कई लोग मौजूद रहें ।