
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राम सिंह पटेल धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट एवं समता एनर्जी पॉइंट हरदासपुर बकेवर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जहां सभी स्थानीय नागरिकों को चुनाव का पर्व देश का गर्व मनाने की बात कही गई । मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्र हित में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई । साथ-साथ यहां के सभी नागरिकों ने यह शपथ भी ली कि पहले मतदान करेंगे फिर जलपान करेंगे ।
गौर करने की बात की यहां के स्थानीय नागरिक मे मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह था जो कि देखने लायक ही था । इस कार्यक्रम में एकत्र होकर लगभग आधा सैकड़ा लोगो ने यह निश्चय किया कि आने वाली बीस मई को लोक सभा निर्वाचन मे पहले मतदान करेंगे फिर जलपान करेंगे । इसी के साथ शपथ लेते हुए सभी ने एक दूसरे को मतदान के प्रति जागरूक भी किया और अपने आसपास रहने वाले नागरिकों को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए भी दृढ़ संकल्प लिया ।