
फतेहपुर : जिला चिकित्सालय फतेहपुर (पुरूष) में प्रधानमंत्री केयर फण्ड से स्थापित नवनिर्मित 200 एल०पी०एम० के आक्सीजन प्लान्ट को प्रधानमंत्री ने वर्चुअल के माध्यम से जिला अस्पताल को समर्पित किया । प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद का सजीव प्रसारण भी किया गया । जिसे वहां पर उपस्थित जनसामान्य द्वारा देखा व सुना गया ।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने कहा कि यहां पर भर्ती मरीजों को आक्सीजन गैस की कोई दिक्कत न होने पाये ।इसके लिए प्रधानमंत्री केयर मद से इस आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया गया है । जो इस क्षेत्र के मरीजों को स्वस्थ्य बनाने के लिए वरदान साबित होगा । सभी अस्पतालों में मरीजों को स्वस्थ्य बनाने के लिए सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही है ताकि जन-जन को स्वस्थ्य रखा जा सके ।
उन्होंने कहा कि इस आक्सीजन प्लांट के संचालित होने से आस-पास के लोगों को अब ईलाज के लिए भटकना नही पड़ेगा । उन्हें जिला अस्पताल एवं सीएचसी में ही आक्सीजन की सुविधा मुहैया हो जायेगी जिससे कि कोविड-19 जैसी महामारी व अन्य बीमारियों में लोगों को आक्सीजन की समस्या से निजात मिलेगी ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजेन्द्र सिंह ने कहा कि इस आक्सीजन प्लांट लगने से निश्चित ही इस क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य सुविधा से लाभान्वित होंगे ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज आर0के0 सिंह,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 प्रभाकर,डॉ0 रेखा रानी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।