
फतेहपुर : गरीबों के लिए मसीहा बने नेक काम करने वाले जिन लोगों ने नेकी के रथ में सहयोग किया है ।
इन्हीं मसीहों में जनपद फतेहपुर की जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे भी शामिल है जिन्होंने अपने कपड़े नेकी के रथ को दान कर लोगों को गरीबों की सहायता करने के लिए प्रेरित किया ।
आज जिलाधिकारी ने इस नेकी के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यकीन मानिए गरीब जनता का सहारा व उनकी जरूरतों को पूरा करने वाला यह नेक काम शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है । लोगों की जरूरतों से जब पूरी हो जाती है तब अपने-अपने घरों से कपड़े खिलौने कॉपी किताब इत्यादि चीज लेकर नेकी के रथ को दे देते हैं । जिन्हें गरीबों तक पहुंचाने का काम समिति कर रही है । दो वक़्त का खाना,पीने के लिए पानी,पहनने के लिए कपड़े और सिर पर छत- ये हम इंसानों की मूलभूत ज़रूरतें हैं । विडम्बना यह है कि हमारे देश में एक तबका ऐसा है । जिसके पास साधनों की कोई कमी नहीं है और उन्हें लगता है कि दुनिया बहुत खूबसूरत और आरामदायक है । वहीं दूसरी तरफ एक तबका ऐसा है । जो दिन-रात इस जद्दोजहद में लगा है कि किसी तरह इन चंद मूलभूत ज़रूरतों को पूरा कर सकें ।
युवा विकास समिति संगठन अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि जो समर्थ लोग हैं । उनकी ज़िम्मेदारी बनती है कि वे किसी ज़रूरतमंद के काम आएं । इसके लिए बहुत ज्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं है बल्कि छोटे-छोटे कदम भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं । जैसे कि कपड़े दान करना । जी हाँ, हम सबके पास ऐसे बहुत से कपड़े होते हैं । जिन्हें हम कभी नहीं पहनते हैं । सिर्फ अलमारी में जमा करके रखते हैं । यदि इन कपड़ों को हम किसी ज़रूरतमंद तक पहुंचा दें तो यह उनके लिए बहुत बड़ी मदद होगी ।
इस रथ में अगुआकार संजय दत्त,कंचन मिश्रा,रुपम मिश्रा, सूर्य प्रकाश द्विवेदी,अफताब,विकास श्रीवास्तव,अमन,ओम व अन्य सहयोगी इस रथ पर अपना बहुमूल्य समय देकर इस रथ के माध्यम से गरीबों की सेवा में लगे हुए हैं ।