
फतेहपुर : मौहार गाव पानी टंकी के पास लगा 63केवीए का ट्रान्सफार्मर एक माह से फुका पड़ा है । बिजली न आने से समस्याये बढ़ती जा रही है । केंद्रीय मंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के नाते सुविधाओ कि गुंजाइश ज्यादा बढ़ जाती है । लेकिन बिजली विभाग इस पर खरा नही उतर रहा है । तभी लोग ट्विटर को अपना सहारा मानकर यहा माथा फ़ोड़ते नजर आ रहे है हालांकि यहा भी उन्हे केवल निराशा ही हाथ लगी ।
मलवां विकास खण्ड मौहार गाव मे बिंदकी रोड चौडगरा 33/11 विद्युत उपकेन्द्र से आपूर्ती होती है । बीते एक माह से पानी टंकी के पास लगा 63केवीए का ट्रान्सफार्मर फुका पड़ा है ।
इस दौरान गाव के प्रभावित उपभोक्ताओ ने दर्जनो बार फोन काल कर शिकायत किया पर विभागीय अधिकारीयो के कान मे जू तक नही रेगी ।
हद तो तब हो गई जब ट्विटर पर इसकी शिकायत युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने किया और उन्हे भी केवल समस्या निस्तारण का झूठा आश्वासन देकर टाल दिया गया ।
आलोक गौड़ ने कहा विभाग को जनता कि समस्या से कोई फर्क नही पड़ता वह काम तो अपने रवैय्या से ही करेगा ।
अभिलाष सिंह ने कहा बिजली न होने से धंधा चौपट हो जा रहै है ।बृजेन्द्र सिंह निक्की ने बताया ग्रामीण क्षेत्र मे बिजली के फाल्ट ड़ूढने मे ही पूरा समय बीत जाता तो ट्रांसफार्मर कहा से बनवाये । महीने भर से चली आ रही इस समस्या से जूझते अब आदत बन गई है ।