
Lok Sabha Elections 2024 । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को फतेहपुर में रैली को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हथियार डाल दिए हैं ।
फतेहपुर । यूपी की फतेहपुर लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा ।
पीएम मोदी ने कहा कि इनके गठबधन के लोग कहते हैं कि सत्ता में आकर सनातन धर्म का विनाश कर देंगे । उन्होंने कहा कि यूपी के गैर परिवारवादी उन्हें देश का पराक्रम अच्छा नहीं लगता । पीएम मोदी ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-कांग्रेस को लगता है कि ये हमारे समाज को तोड़कर अपना काम बना लेंगे । इसलिए इनके हौसले बढ़ गए हैं । कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर पर ताला डलवाने का ख्वाब देख रहे हैं । सपा के बड़े नेता कहते हैं कि राम मंदिर तो बेकार है ।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का ये जनसैलाब बता रहा है कि 4 जून को भाजपा-एनडीए की ऐतिहासिक फतह होने वाली है! pic.twitter.com/paWbAs520p
— Narendra Modi (@narendramodi) May 17, 2024
इनके गठबंधन के लोग कहते हैं कि वे सत्ता में आकर सनातन धर्म का विनाश कर देंगे । शुक्रवार को फतेहपुर की भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति समेत बांदा और कौशाम्बी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा को संबोधित किया । अपने 19 मिनट के भाषण में उन्होंने गठबंधन पर जमकर निशाना साधा ।
जनता-जनार्दन ने 4 चरणों की वोटिंग में ही सपा-कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया है। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के परिवारजनों का उत्साह बता रहा है कि भाजपा-एनडीए जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है।https://t.co/fk7TU8RuTL
— Narendra Modi (@narendramodi) May 17, 2024
साइकिल और पंजे के सपने टूटे
प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजे और साइकिल के सपने टूट गए,खटाखट…खटाखट । अब 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किसके सिर पर फोड़ा जाए,खटाखट…खटाखट और मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है, खटाखट…खटाखट ।
कांग्रेस ने इज्जत बचाने के लिए रखा 50 सीट का लक्ष्य
पीएम ने फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपको पता होगा कि मैंने कहा था कि ये शहजादे केरल के वायनाड से भागेंगे । मैंने कहा था कि वो अमेठी की तरफ जाने की हिम्मत नहीं करेंगे । ये खबर भी पक्की निकली । आगे की खबर ये है कि इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन- 50 रखा है । मतलब कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाए, ये कांग्रेस का लक्ष्य है ।
#LIVE– यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय @narendramodi की फतेहपुर, उत्तर प्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
— Sadhvi Niranjan Jyoti (मोदी का परिवार) (@SadhviNiranjan) May 17, 2024
भानुमति का कुनबा बिखरने लगा है
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी देश में 4 चरण के चुनाव हुए हैं । लेकिन जनता-जनार्दन ने इन 4 चरणों में ही इंडी गठबंधन को चारों खाने चित कर दिया है । भानुमति का कुनबा बिखरने लगा है उसने हथियार डाल दिए हैं । बचे हुए चुनाव में कोई मेहनत भी नहीं करना चाहता। इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता पहले से ही निराश थे । अब उन्होंने घर से निकलना ही छोड़ दिया है ।
UP को BJP सरकार ने बनाया टॉपर- PM Narendra Modi
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आप मुझे बताइए यह लोग आपका एक भी वोट के हकदार हैं क्या ?
इनको एक वोट भी देना चाहिए ?
क्या उनकी जमानत जब्त होनी चाहिए ?
पीएम ने कहा कि सपा सरकार में यूपी अपराध में टॉप पर होता था,लेकिन विकास में यूपी की गिनती पिछड़े प्रदेश के तौर पर होती थी ।
उन्होंने कहा कि आज यूपी को बीजेपी सरकार ने विकास में टॉपर बना दिया है ।
पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश को आज यूपी सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वाले राज्यों में टॉप पर है । आज सबसे ज्यादा एयरपोर्ट के मामले में यूपी टॉप पर है ।
‘शहजादे ने गरीबों के नाम की लिस्ट नहीं भेजी’
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीबों के लिए पीएम आवास योजना शुरू की. योजना शुरू होने के बाद देश के तमाम राज्यों में गरीबों के लिए पक्के घर बनाना शुरू हुआ ।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सपा के शहजादे से लिस्ट मांगती रह गई कि यूपी में कितने गरीबों के घर बने हैं, वह जरा लिस्ट भेजो, लेकिन महलों में रहने वाले इन लोगों ने इन गरीबों के नाम की लिस्ट नहीं भेजी । अगर वह लिस्ट भेज देते तो गरीबों को पक्के घर मिलते ।
पीएम मोदी ने कहा कि 2 साल में केंद्र सरकार ने अनेकों बार यह सपा सरकार को पत्र लिखा अखिलेश जी को समझाया कभी जरा कुछ करो लेकिन टालते रहे ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि यूपी के लोग इस बार इंडिया गठबंधन को उखाड़ कर फेंक देंगे और हुआ भी यही अब 2017 के बाद से यूपी में जब से बीजेपी सरकार आई है पीएम आवास योजना के घर तेजी से बनने शुरू हुए हैं । उन्होंने कहा कि अब तक बीजेपी सरकार शहरों में 15 लाख और गांव में 35 लाख पक्के घर बनाकर गरीबों को दे चुकी है । जिन्हें अब तक पक्के घर नहीं मिले हैं उन्हें भी मैं गारंटी दे रहा हूं हर गरीब को पक्का घर मिलेगा जरूर मिलेगा ।
पीएम मोदी ने कहा कि विकास कैसे होता है यह फतेहपुर बांदा और कौशांबी के लोग खुद महसूस कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पहले इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में इस क्षेत्र को पिछड़ा कहा जाता था । पहले पाइप से गैस गिने चुने शहरों में पहुंचती थी, लेकिन अब वही सर्विस फतेहपुर में शुरू हो चुकी है बाकी जिलों में फीस का विस्तार किया जा रहा है । इसके साथ ही सीमेंट फैक्ट्री का काम भी शुरू हो गया है इसे यहां के युवाओं को बड़ी संख्या रोजगार मिलेंगे ।
पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने एमएसएमई के लिए भी आसान लोन और क्रेडिट जैसी योजनाएं बनाई ।
कांग्रेस के 60 साल में कभी बदलाव देखा- PM Narendra Modi
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के 60 साल में आपने बदलाव कभी देखा था । क्या सपा के माफियाओं से आप इस विकास की उम्मीद भी कभी कर सकते थे ? क्या आपका एक वोट देश का भविष्य तय करेगा । यूपी के विकास के लिए मोदी की हर गारंटी पूरी हो इसके लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए ।