
उत्तर प्रदेश । UP के आगरा के बरहन में दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर यूट्यूबर सरिता (20) और उनकी बहन किरन (22) की ट्रेन से कटकर हुई मौत के मामले में नया मोड़ आया है । दोनों बहनें छोटी बहन शिवानी को तलाशने के लिए घर से निकली थीं । उसके नहीं मिलने पर भाई राहुल को फोन कर घर नहीं आने की बात कही थी । भाई कुछ कर पाता, उससे पहले ही ट्रेन से कट गईं । पुलिस को भाई राहुल के बयान और कॉल डिटेल से इस संबंध में जानकारी मिली है । हालांकि परिजन ट्रेन की चपेट में आने से मौत की बात कह रहे हैं । शिवानी का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा । मामले में पिता ने अज्ञात युवक के खिलाफ बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है ।
बरहन के गांव गोहिला निवासी महेश की बेटियों सरिता और किरन के शव बृहस्पतिवार रात को दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर नगला गोकुल और विरूनी के मध्य मिले थे । वहीं, सबसे छोटी 17 वर्षीय बेटी शिवानी का पता नहीं चला था । एसीपी एत्मादपुर डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि परिजन से बयान लिए गए । सुबह आठ बजे शिवानी दांत में खून आने पर दवा लेने के लिए डॉक्टर के पास जाने की कहकर घर से निकली थी ।
एक घंटे बाद बड़ी बहनों ने फोन किया । शिवानी ने कुछ देर में आने के लिए कहा । मगर, बहनों ने उससे वीडियो कॉल पर बात करने को कहा । मगर,उसने वीडियो कॉल रिसीव नहीं की । उसका फोन स्विच ऑफ हो गया । मां के आने पर सरिता और किरन शिवानी की तलाश में निकल गईं । मगर,शाम तक शिवानी का पता नहीं चला । मृतक बहनों के बड़े भाई राहुल कमला नगर में रहते हैं ।
उन्होंने पुलिस को बताया कि शाम 5:30 बजे सरिता-किरन ने कॉल करके शिवानी के नहीं मिलने के बारे में बताया । कहा कि उसने ठीक नहीं किया है । उसने बेइज्जती करा दी है । अब वो भी घर नहीं आएंगी और अपनी जान दे रही हैं । इस पर राहुल ने समझाने का प्रयास किया । उसे पास से ट्रेन गुजरने की आवाज भी सुनाई दे रही थी । आवाज बंद होने पर उसने दोबारा कॉल किया, तब एक रेलवे पुलिसकर्मी ने रिसीव की । उन्होंने दोनों के ट्रेन की चपेट में आकर मृत्यु के बारे में बताया ।
अपहरण का मुकदमा दर्ज
पुलिस ने किरन और सरिता के शवों के पोस्टमार्टम कराया । शुक्रवार शाम को शव गांव में पहुंचे । इस पर कोहराम मच गया। परिजन ने दोनों का अंतिम संस्कार किया । उधर, पिता महेश ने शुक्रवार को थाना बरहन में बेटी शिवानी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया । हालांकि किसी को नामजद नहीं किया है । एसीपी ने बताया कि शिवानी की तलाश में टीम को लगाया है । लखनऊ के एक युवक पर शक है । सरिता और किरन ने इंटरमीडिएट किया था, जबकि शिवानी दसवीं कर रही है ।
इंस्टाग्राम पर मिलीं रील
ट्रेन की चपेट में आईं दोनों बहनें इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वीडियो बनाती थीं । मृतक सरिता की इंस्टाग्राम पर सरिता चौहान के नाम से आईडी है । इसमें 324 पोस्ट, 4652 फालोअर्स, 32 फोलोविंग है । 324 पोस्ट में एक पोस्ट ऐसी भी है, जिसमें वह रेलवे लाइन पर पर नजर आ रही है ।