
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है । अभी तक यूपी में तापमान बढ़ने से लोग परेशान थे । लेकिन आज शुक्रवार से हीटवेव भी चलने का अलर्ट जारी हुआ है । लोग भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के साथ ही हीटवेव के थपेड़े भी झेलेंगे ।
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पूरे प्रदेश में हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है । तापमान अभी और बढ़ेगा । फिलहाल प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस चल रहा है । उन्होंने बताया कि कानपुर शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान 45 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है । जबकि सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस चल रहा है । दिन और रात का तापमान लगभग बराबर होता हुआ नजर आ रहा है । मोहम्मद दानिश ने बताया कि कानपुर के बाद आगरा और झांसी सबसे गर्म जिले रिकॉर्ड किए गए हैं । यहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है । जबकि लखनऊ में 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है । उन्होंने बताया कि गर्मी से फिलहाल अभी कोई राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही ।