
फतेहपुर । ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो की टक्कर से साईकिल सवार अधेड़ किसान की दर्दनाक मौत हो गई । परिवारजनों ने बताया कि मृतक अपने बेटे को खाना देने जा रहा था तभी हादसा हुआ । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर लगने से साइकिल के साथ किसान गाड़ी के नीचे फंस गया और चालक करीब 400 मीटर तक किसान को घसीटते हुए ले गया और किसान की मौत हो गई ।
महाखेड़ा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय किसान शिवशरण के दोनो बेटे एक दुकान में गाड़ियों के मिस्त्री का काम करते हैं । शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे वह उन्ही बेटो को खाना खाना देने के लिए साइकिल लेकर शिव शरण सड़क किनारे पैदल जा रहे थे । उसी वक़्त बंधवा तिराहे पर बिन्दकी की ओर से आ रही अनियंत्रित तेज रफ़्तार अज्ञात बोलेरो चालक ने सामने से टक्कर मार दिया । टक्कर लगने से साइकिल के साथ शिवशरण गाड़ी के नीचे फंस गए और घसीटते चले गए । वही इस हादसे के बाद बेलेरो चालक गाड़ी लेकर भाग गया । सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क को जाम कर दिया । हादसे के बाद जाम की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई । पुलिस के दो से तीन घण्टों के भरसक प्रयास पर आखिर परिजन माने और जाम खुला ।
वही इस घटना में ललौली थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात गाड़ी से कुचलकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हुई है । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । मृतक के पुत्र ने अज्ञात बोलेरों चालक के खिलाफ तहरीर दी हैं ।