
फतेहपुर । अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) सौमित्र ने बताया कि अधिशासी अभियन्ता खण्ड कार्यालय उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण) फतेहपुर के कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी (चपरासी) पद में तैनात हरिशंकर विगत लगभग 11 माह से बिना अवकाश स्वीकृत कराए कार्यालय से लगातार अनुपस्थित है । हरिशंकर चपरासी को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जाता है कि वे 01 सप्ताह के अन्दर कार्यालय में उपस्थित होकर उपस्थिति दर्ज कराए अन्यथा इनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर दी जाएगी ।