
फतेहपुर । कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले शनिवार को महरहा गांव में सत्येंद्र सोनकर के बगीचे में एक पेड़ के नीचे एक व्यक्ति का शव मिला था । जिसकी उम्र लगभग 65 वर्ष थी । मृतक की पहचान रमेश पटेल निवासी ग्राम बड़ौरी थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर के रूप में हुई थी । मृतक के एक दामाद रामसागर द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया था ।
हत्याकांड का पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए मृतक रमेश पटेल के दामाद के भाई पिंटू को गिरफ्तार किया है । वही हत्या की साजिश रचने वाला दामाद अभी फरार है । पुलिस टीम ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है ।
फतेहपुर~थाना कल्यानपुर पुलिस, स्वाट, इंटेलिजेंस विंग व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या के अभियोग का अनावरण करते हुये संलिप्त एक अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में #SPFhr द्वारा दी गयी बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/x7AMSNmaJW
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) May 22, 2024
पुलिस लाइन में हत्या का खुलासा करते हुए एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के महरहा गांव में हुए रमेश हत्या कांड में पुलिस की जांच में मृतक के बड़े दामाद राजेश पटेल निवासी सुजानपुर थाना ललौली द्वारा हत्या की साजिश रचने का मामला सामने आया था ।
पुलिस की सघन जांच से पता चला कि राजेश पटेल ने ससुर रमेश से संपत्ति में हिस्सा मांगा था । लेकिन ससुर ने हिस्सा देने से मना कर दिया था और जिस कारण ही उसने हत्या की योजना बनाई ।
फतेहपुर,~थाना कल्यानपुर पुलिस, स्वॉट , इंटेलिजेंस व सर्विलांस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता।
अज्ञात व्यक्ति की हत्या का पर्दाफाश करते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से आलाकत्ल हथौड़ा तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल किया बरामद।#UPPolice pic.twitter.com/uRxAV6BpbQ— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) May 22, 2024
एसपी ने बताया कि योजना के तहत राजेश अपनी बाइक से भाई पिंटू पटेल के साथ बहुआ तक गया था । जिसके बाद पिंटू बाइक लेकर रमेश के पास पहुंचा और पिंटू ने उसे मुरादीपुर ठेके से शराब दिलवाई और दोनों सत्येंद्र के बाग में पहुंचकर शराब पीने लगे,थोड़ी देर बाद रमेश के नशे में हो जाने के बाद पिंटू ने हथौड़े से रमेश पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी ।
एसपी ने बताया कि थाना प्रभारी रमा शंकर सरोज और एसओजी टीम ने घटना के मुख्य आरोपी पिंटू पटेल को ग्राम गौसपुर से गिरफ्तार किया है । हत्या के मुख्य साजिशकर्ता दामाद राजेश अभी फरार है । उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा ।