
सिरसा (हरियाणा) । कांग्रेस की प्रत्याशी कुमारी सैलजा के लिए प्रचार करने के लिए वीरवार को प्रियंका गांधी रोड शो के लिए पहुंची । चुनाव प्रचार थम से कुछ घंटे पहले हुए इस रोड शो में कांग्रेस ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया । इस दौरान भले ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह व रणदीप सिंह सुरजेवाला नहीं आए । लेकिन हौंसला बढ़ाने के लिए हुड्डा गुट से विधायक अमित सिहाग व उनके पिता डॉ. केवी सिंह पहुंचे । वहीं एसआरके गुट से किरण चौधरी विशेष रूप से कुमारी सैलजा को ताकत देने के लिए पहुंची । प्रियंका गांधी ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ लहर है । पूरे देश भर में अंडर करंट है ,लोग थक गए है । ऐसी राजनीतिक से, जो सता की राजनीति के लिए कुछ भी कर लेंगे । जनता को नकराने वाली राजनीतिक है । बेरोजगारी बहुत हो गई है । महंगाई चरम पर है । लोग थक चुके है । अब बदलाव आएगा । 40 मिनट का रहा रोड शो रोड शो को देखने के लिए सुबह आठ बजे से ही कार्यकर्ता डबवाली,कालांवाली,ऐलनाबाद, रानियां, फतेहाबाद सहित सभी नौ विधानसभाओं से बड़ी संख्या में पहुंचे ।
हाथों में पार्टी का झंडा थामे और पार्टी के रोड शो में जश्न मनाते हुए कार्यकर्ता नजर आए ।
कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद ।
कुमारी सैलजा जिंदाबाद के नारे ही लगाए ।
इस दौरान कामरेड, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी रोड शो में पहुंचे ।
बड़े-बड़े कट आउट सोनिया गांधी,राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका के लगाए हुए थे । तुम्हारे साथ है । ऐसे में हर जगह हर चौक पर फूलों की वर्षों कार्यकर्ताओं ने की और कार्यकर्ताओं का अभिवादन और सम्मान प्रियंका गांधी ने दिल से लिया । 40 मिनट के रोड शो कांग्रेस पार्टी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया ।