
कानपुर । ग्रीनपार्क के गेट नंबर एक के पास कई दिन से खड़ी फोर्ड फिगो कार में चालक के बगल वाली सीट पर बुधवार शाम को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई । शव पूरी तरह से सड़ चुका था । एक टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारी की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए ।
मृतक की जेब से मिली डायरी में लिखे नंबर पर संपर्क कर परिजनों को सूचना दी । डिफेंस से रिटायर्ड परमट निवासी प्रेम प्रकाश अपनी कार यूनियन बैंक के सामने ग्रीनपार्क की दीवार से सटाकर खड़ी करते हैं । जिस जगह उनकी कार पार्क होती है उसके ठीक बगल में दूरसंचार कंपनी का जनरेटर रखा हुआ है ।
बुधवार शाम चार बजे कंपनी के कर्मचारी राहुल व आशीष जनरेटर की बैट्री चेक करने पहुंचे तो दुर्गंध आई । राहुल की नजर कार में पड़े युवक के शव पर गई, तो कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी । पुलिस ने प्रेम प्रकाश के बेटे यश को बुलाकर पूछताछ की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी ।
पुलिस के मुताबिक शव चार से पांच दिन पुराना
इस बीच शव के कपड़ों की तलाशी के दौरान डायरी मिली, जिसमें दर्ज नंबरों पर संपर्क कर उसकी पहचान उन्नाव असीवन के बेहटा बुजुर्ग निवासी परशु उर्फ परशुराम के बेटे अतुल 32 के रूप में हुई कोतवाली प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि शव चार से पांच दिन पुराना लग रहा है । गुरुवार को परिजनों के आने पर पंचायतनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा ।
युवती से साथ घर से भाग निकला था युवक
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया युवक के पिता मूल रूप से उन्नाव के रहने वाले थे लेकिन काफी समय पहले वह संपत्ति बेचकर चंडीगढ़ चले गए थे । युवक भी किसी युवती के साथ काफी समय पहले घर से भाग निकला था । लेकिन नशेबाजी से तंग आकर युवती ने उसे छोड़ दिया । तब से वह शहर में अकेले रह रहा था । मृतक की बहन के पति विपिन ने फोटो से पहचान की ।
एक महीने से खराब था कार का लॉक
कार मालिक प्रेम प्रकाश के बेटे यश ने बताया कि कार मां ऊषा के नाम पर पंजीकृत है । कार का लॉक करीब एक माह पहले खराब हो गया था । पिता की बीमारी के चलते उसे ठीक कराने का समय नहीं मिला । यश के मुताबिक वह करीब दस दिन पहले कार बैंक के सामने खड़ी कर गया था ।
कैमरे खोलेंगे मौत का राज
कार में युवक कैसे पहुंचा इस बात का कोतवाली पुलिस के पास कोई ठोस आधार नहीं है । कोतवाली एसीपी ने नशे की हालत में युवक के कार में बैठने की आशंका जताई है । एसीपी के मुताबिक इलाके में हर जगह कैमरे लगे हैं । शव 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है । आसपास लगे कैमरों की एक सप्ताह की रिकॉर्डिंग की जांचकर युवक के कार तक पहुंचने की जानकारी की जाएगी ।
पॉश इलाके में पुलिस की गश्त की खुली पोल
कमिश्नरेट पुलिस के गश्त के दावों की एक बार फिर पोल खुल गई । इस बार सिविल लाइंस जैसे पॉश इलाके में मुख्य सड़क किनारे खड़ी कार में एक युवक का शव कई दिन तक पड़ा रहा । लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी शव मिलने की सूचना पर ग्रीनपार्क चौराहे से परमट मंदिर जाने वाली सड़क पर सैकड़ों लोगों के इकट्ठा होने से जाम की स्थिति बन आई मौके पर पहुंचे एसीपी कोतवाली और कोतवाली व ग्वालटोली पुलिस ने भीड़ को सड़क से हटाया ।
सड़क पर खड़े वाहनों की होगी चेकिंग
मामला सामने आने के बाद एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि शहर की सड़कों के किनारे लंबे समय से खड़ी गाड़ियों की चेकिंग की जाएगी । कानपुर वासियों से अपील की कि अपनी गाड़ियों सुरक्षित खड़ी करें । जिससे इस तरह की कोई घटना न हो । शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । मौत की सही वजह पता चलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी- आरएस गौतम डीसीपी सेंट्रल