
उत्तर प्रदेश । सहारनपुर में थाना नागल के गांव ताजपुर में पॉलिटेक्निक स्टूडेंट गौरव की गला काटकर हत्या कर दी गई । गौरव की लास्ट कॉल अपनी GF से थी.. रोते बिलखते परिवार के लोग मोके पर पहुंचे और लड़की के 6 परिजनों को नामज़द कराते हुए FIR दर्ज कराई । गौरव एक पैथोलॉजी लैब पर भी प्राइवेट नौकरी करता था..ड्यूटी से लौटते समय वारदात को अंजाम दिया गया ।
फतेहपुर गांव की लड़की से था अफेयर…
लड़की और गौरव साथ पढ़ते थे । मुहब्बत परवान चढ़ चुकी थी । लड़की के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे । शिवम मान नहीं रहा था.. ऐसे में मौका पाकर लड़की के परिवार के 6 लोगो ने गौरव की बाइक रोककर उस पर चाकुओ से हमला किया । गर्दन काट दी गई । पेट पर भी ताबड़तोड़ वार किये गए थे ।