
बीते कुछ दिन पहले हुई थीं कार्यवाही और बहुत सी मगुर मछलियों किया गया था नष्ट लेकिन फिर से शुरु हो गई भरी मात्रा में बिक्री
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुढ़ में फिर शुरू हुई प्रतिबंधित थाईलैंड मांगुर मछली की बिक्री बीते दिनों हुई कार्यवाही के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा व्यापारी कुछ माह पूर्व मत्स्य विभाग के द्वारा प्रतिबंधित 19 क्विंटल थाईलैंड मांगुर मछली जप्त कर की गई थी । विनिष्टीकरण की कार्यवाही, कार्यवाही के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा व्यापारी एक बार फिर व्यापारी लोगों को परोस रहा जहरीली मछलीयां आपको बता दे की मागुर मछली जो कि जहरीली मानी जाती है । जिसका विक्रय 2019 से प्रतिबंधित किया गया है । लेकिन इसके बावजूद चंद पैसों की लालच में व्यापारी द्वारा इसका विक्रय किया जा रहा है । आखिर किसके संरक्षण में चल रहा है सारा खेल यह है एक बड़ा सवाल ?