
फतेहपुर /बिन्दकी : पिछले दिनों कश्मीर में हुई आतंकवादी घटना से कई लोगों का निधन हो गया था । इस बात से नाराज होकर बजरंग दल के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं तथा सदस्यों ने आतंकवाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए आतंकवाद का पुतला फूंक दिया । इस मौके पर बजरंग दल के लोगों ने कहा कि भारत देश में आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
शुक्रवार को नगर के गांधी चौराहे में बजरंग दल के लोगों ने आतंकवाद का पुतला फूंक दिया और आतंकवाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए ।
बताते चलें कि नगर के गांधी चौराहे के समीप बाबा कुटी परिसर में बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता एकत्र हुए इसके बाद सभी बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता आतंकवाद मुर्दाबाद मुर्दाबाद जय जय श्रीराम के नारे लगाते हुए आतंकवाद का पुतला लेकर नगर के गांधी चौराहा पहुंचे और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आतंकवाद का पुतला फूंक दिया ।
इस मौके पर बजरंग दल के नगर संयोजक कपिल कुमार के अलावा जिला विद्यार्थी प्रमुख हर्षित द्विवेदी के अलावा आकाश सविता,आदर्श चौहान,अंशु निषाद,सत्यम शर्मा,राम जी राणा, अंशुल,ऋषि शुक्ला,स्वामी जी सहित तमाम बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
इस मामले में बजरंग दल के आकाश शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों कश्मीर में आतंकवादी घटना में कई निर्देश लोगों की जान गई है । इसी मामले को लेकर आज आतंकवाद का पुतला फूंका गया है । भारत देश में आतंकवादी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएंगी ।