
फतेहपुर । सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसूलपुर भंडारा गांव में खेतों में बकरी चराने गए युवक को पड़ोसी खेत मालिक ने उस वक्त पीट दिया जब उसकी बकरी उसके खेतों में चरने के लिए पड़ोसी के खेतों में घुस गयीं । बचाव में आए युवक के माता-पिता व बहन के साथ भी मारपीट की गई ।
रेशमलाल पुत्र रामदुलारे रैदास निवासी रसूलपुर भंडारा थाना सुल्तान पुर घोष ने बताया कि उनके पुत्र विक्रम कुमार गुरुवार की सुबह 8बजे बकरी चराने गया था । उसकी बकरियां चरते-चरते बीना सिंह पुत्र अर्जुन सिंह के खाली पड़े खेतों में चली गई । जिस बात से झल्लाऐ हुए बीना सिंह ने मेरे पुत्र को गालियां देते हुए लात-घुसो से मरने लगा । बचाव में मैं अपनी पत्नी दया देवी व पुत्री सपना के साथ पहुंच तो उसने हम लोगों के साथ भी मारपीट की और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी । मारपीट के दौरान मेरे पुत्री सपना के चेहरे व पुत्र विक्रम कुमार के सिर में चोटे आई हैं ।
थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित रेशम पाल की ओर से थाने में शिकायत की गई है । आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।