
फतेहपुर । सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुम्हार का पुरवा गाँव मे एक विवाहित महिला से उसके ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज के रूप में कार की मांग की । मांग पूरी न होने पर महिला को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया ।
गया प्रसाद निवासी रज्जीपुर छिवलहा थाना हथगाव निवासी ने अपनी बेटी निशा का विवाह दो वर्ष पहले कुम्हार का पुरवा गांव थाना सुल्तानपुर घोष में दीपक सिंह पुत्र श्री प्रकाश के साथ किया था । शादी के बाद से ही पति दीपक,ससुर श्री प्रकाश,सास केताआ,जेठ मलखान,जेठानी रेनू व देवर कुलदीप ने चार पहिया वाहन की मांग करने लगे और मांग पूरी न होने पर पीड़ित महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करने लगे । जब पीड़िता ने यह बात अपने मायके पक्ष में बताई तो उपरोक्त सभी ने गालियाँ देते हुये जान से मारने की धमकी देकर उसको घर से धक्के मारकर बाहर निकल दिया ।
थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पीडित महिला ने थाने में शिकायत किया है । जिस आधार पर छह लोगों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।