
बिन्दकी/फतेहपुर । मामूली घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी जब मामले की शिकायत करने महिला का पिता पहुंचा तो दामाद ने ससुर को भी अपशब्द बोला और मारपीट मे आमादा हो गया । वहीं इस मामले में महिला के पिता ने अपने दामाद के खिलाफ पुलिस से शिकायत किया है ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कोरईया गांव में मामूली कहा सुनी में खुशबू के साथ उसके पति टिक्कू ने मारपीट कर दी ।
पीड़ित महिला खुशबू ने इसकी जानकारी अपने पिता शकील निवासी ग्राम चक हैबतपुर कोतवाली बिन्दकी को दी शकील ने अपने दामाद को समझने की कोशिश किया तो दामाद ने उल्टा ससुर को अपशब्द बोला और मारपीट में आमादा हो गया इसके चलते शकील कोतवाली बहन की पहुंचा और पुलिस को एक तैयारी दिया जिसमें बेटी के साथ मारपीट करने तथा स्वयं के साथ अपशब्द बोलने तथा मारपीट में आमादा हो जाने की शिकायत किया । शकील की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।