
बिन्दकी/फतेहपुर । किशोरी का अपरहण करने के बाद उसके साथ रेप की घटना करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और न्यायालय भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 8:00 बजे नगर के गांधी चौराहे के समीप मुखबिर की सटीक सूचना पर उप निरीक्षक इबरार सिद्दीकी ने एक किशोरी का अपहरण का उसके साथ रेप की घटना करने वाले आरोपी शिवम पुत्र रामकिशोर निवासी वैजूपुर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर को पकड़ लिया । पुलिस ने आरोपी शिवम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराया गया और न्यायालय भेज दिया गया । इस मामले में पुलिस ने बताया कि युवक का अपने रिश्तेदारी में आना जाना था । जिसके चलते युवक किशोरी को ले गया और उसके साथ रेप की घटना की इस मामले में किशोरी के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । जिसके चलते युवक को गिरफ्तार किया गया है ।