
फतेहपुर । सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को एक जनसेवा केंद्र संचालक बैग में रुपये लेकर घर से किसी काम के लिए अपनी माँ के साथ बाइक से जा रहा था । तभी बदमाशों ने दिनदहाड़े उसे लूट लिया गया बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पीड़ित व उसकी मां को बाइक से गिराकर उनका बैग लूटकर भाग निकले । घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश प्रेमनगर कस्बे में जनसेवा केन्द्र चलाता है । कमलेश ने बताया कि शनिवार की दोपहर में वह बैग में सवा लाख रुपये लेकर किसी काम से अपनी मां के साथ प्रेमनगर जाने के लिए निकला था । उन्होंने बताया कि जैसे ही वह रामपुर बसई गांव के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार तीन लोग आये और उन्होंने टक्कर मारते हुए उसकी बाइक गिरा दी । जिससे वह और उसकी मां भी बाइक से गिर गए । मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने बाइक में टंगा बैग निकालकर मौके से भाग निकले । संचालक ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी । मौके पर पहुंचे पुलिस फोर्स ने पूछताछ करते हुए बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी । पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से बदमाशों की तलाश कर रही है ।
इस विषय पर एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की टीम को लगाया गया है । जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा । फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है ।